जिले में अधिवक्ताओं को बांटे गए कार्यक्षेत्र, जानिए कौन देखेगा कहां का मामला
 

शशि शंकर सिंह ने बताया कि मेरी अनुपस्थिति में जिला एवं सत्र न्यायालय में संजय कुमार त्रिपाठी जी अभियोजन की कार्रवाई संपादित करेंगे।
 

जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी शशि शंकर सिंह ने न्यायालयों में अभियोजन को और बेहतर बनाने हेतु सहायक जिला शासकीय अधिवक्ताओं को नए सिरे से दायित्व सौंपा है। श्री सिंह ने बताया कि अभियोजन की प्रभावी पैरवी के लिए अपर जिला शासकीय अधिवक्ता संजय कुमार त्रिपाठी अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम तथा द्वितीय के न्यायालय में, राम अवध यादव अपर सत्र न्यायालय तृतीय में, अवधेश कुमार पाण्डेय अपर सत्र न्यायालय द्रुतगामी प्रथम में अभियोजन की तरफ से पैरवी करेंगे। महिला एवं बच्चों से सम्बंधित लैंगिग अपराधों में दोषियों के विरुद्ध कड़ी सजा दिलवाने हेतु तीन सहायक जिला शासकीय अधिवक्ताओं को   लगाया गया है। इसके अंतर्गत शमशेर बहादुर सिंह को थाना अलीनगर, सकलडीहा, चंदौली, बलुआ, चकरघट्टा, जी आर पी व महिला थाना की जिम्मेदारी दी गयी है, अवधेश नारायण सिंह को थाना मुगलसराय, बबुरी, चकिया, सैयदराजा व धानापुर के मुकदमों की पैरवी करेंगे तो वहीं रमाकांत उपाध्याय थाना शहाबगंज, इलिया, नौगढ़, धीना व कन्दवा के मुकदमो को देखेंगे। जबकि जे पी सिंह अपर सत्र न्यायालय SC/ST में तो राजेन्द्र कुमार पाण्डेय M V Act के मामलों की पैरवी करेंगे तथा विनय कुमार सिंह विद्युत मामलों को संपादित कराएंगे।


       शशि शंकर सिंह ने बताया कि मेरी अनुपस्थिति में जिला एवं सत्र न्यायालय में संजय कुमार त्रिपाठी जी अभियोजन की कार्रवाई संपादित करेंगे।
  उन्होंने सभी सहायक जिला शासकीय अधिवक्ताओं से अपील किया कि शासन की मंशा के अनुरूप समाज मे बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु अभियोजन का प्रभावी पक्ष रखकर अधिक से अधिक सजा कराएं जिससे समाज में कानून का राज कायम रहे।