जिला मुख्यालय पर लगा जाम, अधिकारी से कर्मचारी सब परेशान
 

जिला मुख्यालय पर चुनाव के बाद आज सभी कार्यालयों एवं कचहरी के खुलने के बाद फिर जिला मुख्यालय पर एक बार जाम की चपेट में देखने को मिली ।
 
जिला मुख्यालय एक बार फिर जाम की चपेट में 

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय पर चुनाव के बाद आज सभी कार्यालयों एवं कचहरी के खुलने के बाद फिर जिला मुख्यालय पर एक बार जाम की चपेट में देखने को मिली । जहां यात्री सहित पुलिस  परेशान रही। 

 बताते चले कि 10 मार्च को मतगणना के बाद कार्यालय सभी बंद होने के कारण आज जब सभी कार्यालय खुले  हैं ।  सभी लोगों का जिला मुख्यालय के तरफ आने के लिए भीड़ का सामना करना पड़ा । जिसको देखते हुए जिला मुख्यालय के कचहरी से लेकर और पोस्ट ऑफिस तक जाम लगा हुआ था ।

<a href=https://youtube.com/embed/shK0G32rEEs?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/shK0G32rEEs/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

वहीं यातायात पुलिस जाम को लेकर परेशान दिखी लेकिन जाम घंटों तक लगा रहा, वहीं अधिकारी से कर्मचारी तक इस जाम में फंसे रहे।