सड़क सुरक्षा यातायात माह की चेकिंग के दौरान सीज किए गए ट्रैक्टर

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक के आदेश पर क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज द्वारा रात्रिभ्रमण कर नेशनल हाईवे पर पार्किंग किये गए ट्रकों को हटवाया गया और हिदायत दी गयी कि कोई भी ट्रक, ट्रैक्टर हाईवे किनारे नहीं खड़े होंगे। ऐसा करने से सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सकेगी।
 
क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज द्वारा रात्रिभ्रमण कर नेशनल हाईवे पर पार्किंग किये गए ट्रकों को हटवाया गया

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक के आदेश पर क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज द्वारा रात्रिभ्रमण कर नेशनल हाईवे पर पार्किंग किये गए ट्रकों को हटवाया गया और हिदायत दी गयी कि कोई भी ट्रक, ट्रैक्टर हाईवे किनारे नहीं खड़े होंगे। ऐसा करने से सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सकेगी।

इस दौरान अभियान चलाकर अवैध बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टरों को रोका गया और इन पर नंबर प्लेट नहीं होने के साथ साथ ट्रैक्टर चालाकों के पास ड्राइविंग लइसेंस न होने पर कार्रवाई भी की गयी। 

सड़कों पर रात्रि में चलने वाले ट्रैक्टरों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया और उनको सुरक्षा नियमों का पालन करने की चेतावनी भी दी गयी। इस दौरान कई ट्रैक्टरों को थाना कोतवाली चंदौली में लाकर सीज करने का काम किया गया। 

क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा बताया गया कि वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप न लगे होने से दुर्घटना की सम्भावना काफ़ी बढ़ जाती है। इसीलिए रात में चलने वाली गाड़ियों पर इसे सुनिश्चित कराया जा रहा है। साथ ही इसका पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।