मुख्यमंत्री के आदेश और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाया गया सड़क सुरक्षा अभियान

अनुपालन के क्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीव मुखर्जी के निकट प्रर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी यातायात, श्री रघुराज के नेतृत्व में प्रभारी यातायात
 
सड़क के किनारे स्थित ढाबा संचालकों व पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस देकर हिदायत किया

मा० मुख्यमंत्री जी के सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में दिए गये आदेशों व निर्देशों के • अनुपालन के क्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीव मुखर्जी के निकट प्रर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी यातायात, श्री रघुराज के नेतृत्व में प्रभारी यातायात, श्री श्याम जी यादव द्वारा दिनांक 23.04.2022 को यातायात पुलिस जनपद चंदौली द्वारा ऑटो चालक/ ऑटो यूनियन चालकों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी उपायों को अमल में लाने हेतु विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन किये जाने सम्बन्धी नोटिस प्रदान करते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया।

अभियान के क्रम में सड़क के किनारे बेतरतीब खड़े ट्रक व अन्य वाहनों को हिदायत देकर हटवाते हुए कुल 42 वाहनों का चालान किया गया। सड़क के किनारे स्थित ढाबा संचालकों व पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस देकर हिदायत किया गया कि ढाबा / पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर ट्रकों की पार्किंग न कराएँ,जिससे दुर्घटना से होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके।


दो पहिया वाहन चालकों को यातयात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए पम्पलेट वितरित किया गया। हेलमेट, सीटबेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया। यातायात नियमों का पालन न किये जाने पर दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी और बिना हेलमेट में कुल 98 चालान किया गया।