चंदौली में 12 अक्टूबर को लगेगा विशाल रोजगार मेला, 40 साल तक बेरोजगार हो सकते हैं शामिल
जिले में रोजगार मेले का उठाएं लाभ
आईटीआई परिसर रेवसा में लगेगा रोजगार मेला
हाईस्कूल से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगारों के लिए मौका
चंदौली जिले की जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देशानुसार कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में 12 अक्टूबर 2022 को प्रातः 10:00 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर रेवसा में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं तथा मेले में हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर, आईटीआई ,डिप्लोमा एवं कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को नौकरी पाने का मौका मिल सकता है।
जिला प्रशासन के द्वारा दी जा रही जानकारी में बताया जा रहा है कि ऐसे अभ्यर्थी हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर, आईटीआई ,डिप्लोमा एवं कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त हैं और उनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है, वह रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। इस रोजगार मेले में लगभग 2000 से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों के उपस्थित होने की संभावना है।
उक्त रोजगार मेले का लाभ अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को दिलवाने के लिए जिलाधिकारी ईशा दुहन ने पिछले एक सप्ताह से प्रयास कर रही हैं और अधिकारियों की मीटिंग के अलावा अन्य तैयारियों पर फोकस कर रखा है, ताकि विशाल रोजगार मेले में किसी को कोई असुविधा न हो और अधिक से अधिक नौजवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हों।
उक्त रोजगार मेले के सफल आयोजन के दृष्टिगत अधिकारियों को मेले के सुव्यवस्थित तथा ससमय क्रियान्वयन हेतु विभिन्न दायित्वों को सौंपते हुए जिले के कई अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है।