21 दिसंबर को लगेगा वृहद रोजगार मेला, एक दर्जन कंपनियों करेंगी सेलेक्शन
 

रोजगार मेले में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर अपना पंजीयन कराना होगा।
 

आईटीआई चंदौली में रोजगार मेला व प्लेसमेंट-डे का आयोजन

एक दर्जन से अधिक कंपनियों के आने की संभावना

ऐसे करिए 21 दिसंबर को जॉब पाने के लिए तैयारी

  प्रदेश सरकार की पहल व निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के निर्देश के क्रम में प्रत्येक माह के 21 तारीख को प्लेसमेंट-डे का आयोजन किये जाने का निर्देश दिये गये हैं। इसीलिए जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई चन्दौली के संयुक्त तत्वावधान में 21 दिसम्बर 2022 को राजकीय आईटीआई परिसर रेवसा में एक रोजगार मेला आयोजित किया जाना प्रस्तावित हैं।

बताया जा रहा है कि इस रोजगार मेले में कई कम्पनियों ने आने की जानकारी दी है। इस दौरान -क्वेसकार्प, जी4 एस, जय जगदम्बा लिमिटेड (स्टील प्लान्ट) एल एण्ड टी अहमदाबाद, गीगा कार्यसोल अहमदाबाद, पीपल ट्री ऑनलाइन, सिप्ला आयुर्वेदिक, सीडेक इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड, वाकरू इण्टरनेशनल, नवभारत फर्टिलाइजर सहित लगभग 20 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

रोजगार मेले में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर अपना पंजीयन कराना होगा। यह भी अनुरोध है कि मेले में भाग लेने वाले समस्त अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक मूल अंकपत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा व 4 पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुचना सुनिश्चित करेंगे।

इस दौरान हर किसी को अपनी शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ शामिल होना है। इस दौरान हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई और स्नातक के उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं और अपने लिए रोजगार पा सकते हैं।