औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के रोज़गार मेले में बच्चों को मिला रोजगार
चंदौली जिले में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसा मे जिला सेवायोजन के नेतृत्व मे रोजगार मेले का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कंपनीयों व सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया।
बताते चले कि इस रोजगार मेले में नवभारत फर्टिलाइजर, शिव शक्ति इंटरनेशनल, पॉलीहर्बल ,शेषमणि इन्फो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, ने 54 बच्चों का सेलेक्शन किया। सेलेक्शन पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे सेवायोजन के अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जितनी भी कम्पनी रोजगार मेले में आई थी उन सब की सेवा मुफ्त है किसी भी बच्चों से कोई भी सुविधा के नाम पर कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है । अगर किसी भी कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा कोई भी शुल्क लिया जाता है तो शिकायतकर्ता पुरे साक्ष्य के साथ सेवायोजन कार्यालय मे शिकायत दर्ज करा सकता है ।
अगर शिकायत जांच में सही पाई गई तो उक्त कम्पनी के खिलाफ कठोर कार्रवाई के साथ उन्हें ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा प्रधानाचार्य जयप्रकाश ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी चयनित छात्रों को हार्दिक बधाई व छात्र मन लगा कर काम करे तो उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता संचालन आनंद कुमार श्रीवास्तव ने किया ।
इस मौके पर शशि,सौम्या,सीमा, शालिनी,लता,चंदा, साजिदा, मनोज विश्वकर्मा, एस के साहू ,धर्मेंद्र सैनी ,संतोष पाल, सुनील सिंह, सुशील सिंह, बड़े बाबू प्रदीप कुमार ,राजेंद्र प्रसाद गौतम, अब्दूल कुद्दुश,जयन्द यादव मौजूद रहे।
चंदौली से सुजीत यादव की रिपोर्ट....