छठ पूजा को लेकर SDM व CO सदर ने की मीटिंग, सारे लोगों को दिए निर्देश
छठ पूजा के दौरान भारी वाहनों पर रोक
नगर पंचायत में नहीं आएंगी बड़ी गाड़ियां
प्रधानों को भी किया गया अलर्ट
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना परिसर में छठ पूजा को लेकर उप जिलाधिकारी एवं सदर क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उपस्थित संभ्रांत लोगों द्वारा स्थानीय स्तर की समस्याओं को बताते हुए उसके समाधान के तरीके भी सुझाए गए।
बता दें कि सैयदराजा थाना परिसर में आने वाले छठ पूजा को लेकर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों एवं नगर के चेयरमैन के साथ उप जिलाधिकारी अजय मिश्रा तथा क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह ने बैठक की। बैठक के दौरान छठ पूजा स्थल पर सारी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के लिए संबंधित लोगों को निर्देशित किया गया।
वहीं उप जिला अधिकारी अजय मिश्रा ने सभी ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया कि मानसरोवर में पानी अधिक होने पर किनारे-किनारे रस्सी लगाई जाए, ताकि किसी प्रकार की घटना न हो सके और लाइट तथा शौचालय के साथ-साथ स्नान के बाद मौके पर कपड़े बदलने की भी व्यवस्थाएं होनी चाहिए, ताकि महिलाओं को कपड़े बदलने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
वहीं मौजूद वहीं मौजूद क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह ने ग्राम प्रधानों एवं नगर पंचायत के चेयरमैन से चर्चा करने के बाद कहा कि लोगों की सुविधा को लेकर सारे प्रयास किए जाएं। साथ ही नगर पंचायत को बताया कि क्या होना चाहिए और किन किन जगहों पर क्या आवश्यकता है। छठ पूजा के दौरान 3 दिन नगर पंचायत क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही गयी, ताकि क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
क्षेत्राधिकारी ने सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय को निर्देशित किया और कहा कि पूजा के दौरान डायवर्जन मार्ग बनाया जाएं, ताकि भारी वाहनों को उस डायवर्जन मार्ग से अन्य जगह जाने की व्यवस्था उपलब्ध रहे। इस पर सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि पूजा के लिए डायवर्जन मार्ग बना दिया गया है, जहां पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में तैनात रहेगी। भारी वाहनों का पूजा के दौरान नगर में प्रवेश वंचित रहेगा।
इसके बाद उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने नगर पंचायत के तालाब का निरीक्षण भी किया और वहां की सुविधाओं को देखने का कार्य किया है। जहां नगर पंचायत के चेयरमैन से जो सुविधाएं कम थी उसके बारे में चर्चा कर उसे पूर्ण कराने का निर्देश जारी किया ।
बैठक के दौरान मौजूद रहे नगर पंचायत चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल, ककरही ग्राम प्रधान राम दुलारे यादव, ग्राम प्रधान कल्याणपुर गौतम तिवारी, ग्राम प्रधान तेंदुहान आलोक सिंह चौहान, ग्राम प्रधान बगहीं, ग्राम प्रधान नौबतपुर सहित अन्य कई गांवों के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।