उप जिलाधिकारी ने हरिओम हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर में किया आयुष्मान गोल्डन कार्ड का शुभारंभ
 

आयुष्मान योजना की सुविधा का शुभारंभ होने पर सदर उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने फीता काटकर इस योजना का शुभारंभ किया। लाभार्थियों को योजना के कार्ड वितरित किए।
 
आयुष्मान योजना का लाभार्थियों को कार्ड वितरित कर योजना का शुभारंभ किया ग

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय हरिओम हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर में आयुष्मान योजना की सुविधा का शुभारंभ होने पर सदर उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने फीता काटकर इस योजना का शुभारंभ किया। लाभार्थियों को योजना के कार्ड वितरित किए।

बताते चलें कि जिला मुख्यालय जिला अस्पताल के समीप हरिओम हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर पर आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना का शुभारंभ के अवसर पर सदर के उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार सिंह द्वारा आयुष्मान योजना का लाभार्थियों को कार्ड वितरित कर योजना का शुभारंभ किया गया ।

वहीं इस दौरान गोल्डन कार्ड के लाभार्थियों का मुफ्त में इलाज करने तथा बेहतर सुविधा का आश्वासन देने वाले हरिओम हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर के प्रबंधक द्वारा कहा गया कि आयुष्मान योजना गरीब एवं लाचार लोगों की सेवा करने की योजना है । जिसके अंतर्गत इस गौरवपूर्ण योजना का आज हॉस्पिटल में शुभारंभ किया गया है।

 इस दौरान सदर उप जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित करते हुए कहा कि यह उत्तर प्रदेश व केंद्र की महत्वपूर्ण योजना है, जिसके अंतर्गत सबका साथ ,सबका विकास के साथ ही साथ सबका स्वास्थ्य की योजना चलाई जा रही है। उन्होंने कहा  प्राइवेट हॉस्पिटलों द्वारा भी मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है, जिसका एक उदाहरण यह हॉस्पिटल भी आने वाले दिनों में बनेंगे। वहीं इस शुभ पल को यादगार बनाने के लिए हॉस्पिटल के प्रबंधक द्वारा काशी विश्वनाथ जी के भव्य स्मृति चिन्ह को देकर उप जिलाधिकारी को सम्मानित करने का कार्य किया गया।

 

इस दौरान हॉस्पिटल के संचालक एवं प्रबंधक डॉ विवेक कुमार सिंह, वैभव सिंह, संदीप वर्मा, विकास कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।