SP अंकुर अग्रवाल ने 86 आरक्षियों का किया तबादला
 

चंदौली जिले में विधानसभा चुनाव और होली के बाद जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने एक साथ 86 आरक्षियों का तबादला किया है।
 

86 आरक्षियों का तबादला

कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी

चंदौली जिले में विधानसभा चुनाव और होली के बाद जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने एक साथ 86 आरक्षियों का तबादला किया है। काफी दिनों से थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को डायल 112 में भेजा गया। वहीं डायल 112 में तैनात आरक्षियों को थानों और अन्य प्रकोष्ठ में भेजा गया है। उन्हें तत्काल नए तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

आपको बता दें कि एसपी ने सर्वाधिक 55 पुलिस कर्मियों को डायल-112 में स्थानांतरित किया है। वहीं धानापुर थाने में तीन, अलीनगर में छह, सैयदराजा में दो, चंदौली में चार, महिला थाना में एक पुलिसकर्मी का तबादला किया गया है। इसके अलावा जन शिकायत प्रकोष्ठ में एक, धीना में तीन, शहाबगंज में दो, सकलडीहा में तीन, बबुरी में एक, बलुआ में तीन आरक्षियों का स्थानांतरण किया गया है। 

यातायात, सम्मन सेल और अभियोजन शाखा में एक-एक पुलिसकर्मी को भेजा गया है। एक साथ व्यापक स्तर पर किए गए स्थानांतरण को कानून व्यवस्था से जोड़कर देखा जा रहा है। जिले में आपराधिक घटनाओं पर रोक व तस्करों पर लगाम लगाने के लिए कप्तान ने डायल 112 सेवा को और सुदृढ़ करने के लिए आरक्षियों की तैनाती की है।