लोगों को दिलाई गयी मतदान की शपथ, ग्रामीणों से डोर टू डोर मिलकर मतदान की अपील की

चंदौली जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्वीप के तहत जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को ब्रांड अम्बेसडर (स्वीप ) राकेश यादव रौशन ने मतदान करने की शपथ दिलाई।
 

लोगों को दिलाई गयी मतदान की शपथ

ग्रामीणों से डोर टू डोर मिलकर मतदान की अपील की

चंदौली जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्वीप के तहत जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को ब्रांड अम्बेसडर (स्वीप ) राकेश यादव रौशन ने सदर ब्लॉक के खुरुहूजा राजकीय हाई स्कूल की छात्राओं एवं शिक्षकों को आगामी 07 मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। तत्पश्चात एकौनी गांव की बस्ती में जाकर 80 वर्ष के बुजुर्गों, महिलाओं, दिव्यांगों और युवाओं से डोर टू डोर मिलकर उनसे मतदान करने की अपील की।


इस अवसर पर ब्रांड अम्बेसडर (स्वीप) राकेश यादव रौशन ने बताया भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है मतदाताओं से डोर टू डोर मिलकर उनसे मतदान की अपील की जाय, जिससे विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में अपने जनपद में अधिक से अधिक मतदान हो। इस बार 70 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत समाज के हर तबके के मतदाताओं को आगामी 07 मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई जा रही है।

बार मतदान को अपनी इस शक्ति को दिखाने का मौका मिलता है। इसलिए निष्पक्ष, भयमुक्त  होकर एक अच्छे व्यक्ति के पक्ष में मतदान करने की जरूरत है।  

उन्होंने आगे कहा कि एक अच्छे व्यक्ति, एक अच्छी सरकार, अच्छी सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और देश के विकास के लिए आगामी सात मार्च को मतदाता निष्पक्ष, भयमुक्त और नैतिक मतदान करके एक अच्छी सरकार के निर्माण में सहयोग करें।  कहीं भी किसी भी प्रकार से किसी व्यक्ति द्वारा आदर्श आचार संहिता का उलंघन किये जाने पर पुलिस या कंट्रोल रूम को सूचित करें।

उन्होंने कहा कि समाज के दिव्यांग, बुजुर्ग और कोविड पॉजिटिव मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग करने की जरूरत है। इस बार आयोग इनको घर पर ही मतदान करने की सुविधा प्रदान करेगा। मतदाताओं को मतदान करने करने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन हर तरह के इंतजाम किए हैं।


उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने पर सख़्त कार्रवाई की जा सकती है।।