सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने बरहनी गांव में किया जनसंपर्क, सुनी लोगों की समस्याएं
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने बरहनी गांव में किया जनसंपर्क
सुनी लोगों की समस्याएं
चंदौली जिले के भाजपा प्रत्याशी व सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शुक्रवार को विधानसभा के सैयदराजा मण्डल के आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क किया। इसमें परेवा, बरठी, कमरौर, जेवरियाबाद, रेवसा, बरहनी, परसिया आदि गांव शामिल रहे।मौके पर ग्रामीणों ने भाजपा को भारी मतदान कर पार्टी प्रत्याशी विधायक सुशील सिंह को जीत दिलवाने को आश्वस्त किया।
सैयदराजा विधानसभा के गांवो में जनसंपर्क में सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि विधानसभा प्रत्येक गांवो में मूल समस्याओं को दूर करने का काम किया गया है।गांवो विकास से ही प्रदेश व देश का विकास हो सकता है।सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को समाज के हर वर्ग को पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
पार्टी सबका साथ सबका विकास के नारे को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।प्रदेश में अपराध, भ्रष्टाचार पर लगाम लग चुका है।किसानों, व्यापारियों, मुस्लिम समुदाय, छात्रों, मजदूर सबको सम्मान देने का काम किया जा रहा है। देश को मजबूत व सशक्त करने में पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका है।पार्टी की सोच है कि प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को रोजगार दिलवाने के काम किया जाएगा। किसानों को सम्मान निधि योजना, पेंशन योजना, आवास, शौचालय, गोल्डन कार्ड का लाभ दिया जा रहा है।
इस मौके पर सफी उल्लाह, भगवती तिवारी, श्रवण सिंह, संतोष सिंह, हरीश सिंह, संतोष मौर्या, बंशी मौर्य, बचानु बिन्द, संजय यादव, पांचू धोबी, जयप्रकाश कुशवाहा, लालजी पाल, रामअवतार श्रीवास्तव आदि रहे।