सैयदराजा पुलिस ने बिना हेलमेट व ओवरलोड वाहनों का किया चालान

आज सैयदराजा पुलिस द्वारा क्षेत्र में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जमानिया तिराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर दर्जनों वाहनों का चालान किया।
 

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस ने जमानिया तिराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर दर्जनों वाहन का चालान किया।
बता दें कि चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज सैयदराजा पुलिस द्वारा क्षेत्र में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जमानिया तिराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर दर्जनों वाहनों का चालान किया।

बताया जा रहा है कि ओवरलोड टेंपो तथा बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की खबर से उस इलाके से आने आने जाने वालों में खलबली मची रही।

इस संबंध में उपनिरीक्षक जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यह कार्यवाही की जा रही है। अब तक इस अभियान के दौरान दर्जन भर वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई है, जिसमें सीट बेल्ट न लगाने वाले तथा बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वाले लोगों के साथ-साथ ओवरलोड सवारी ढ़ोने वाली गाड़ियों का चालान काटा गया है।