सैयदराजा थाने के समाधान दिवस में आ गयीं 5 शिकायतें, मौके पर 2 का हुआ निस्तारण

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना पर आयोजित समाधान में सैयदराजा थाना प्रभारी के अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 5 प्रार्थना पत्र पढ़े और 2 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष तीन मामले राजस्व विभाग से संबंधित होने के कारण इन मामलों का निस्तारण नहीं किया जा सका।
 
सैयदराजा थाना प्रभारी के अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना पर आयोजित समाधान में सैयदराजा थाना प्रभारी के अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 5 प्रार्थना पत्र पढ़े और 2 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष तीन मामले राजस्व विभाग से संबंधित होने के कारण इन मामलों का निस्तारण नहीं किया जा सका। इन मामलों को संबंधित क्षेत्र के लेखपाल व कानूनगो को तीन प्रार्थना पत्र देकर उन्हें त्वरित निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया गया। 

थाना दिवस के दौरान दौरान क्षेत्र के लोगों द्वारा अपनी समस्याओं को हल कराने के लिए सैयदराजा थाना प्रभारी के सामने रखा गया तो सैयदराजा थाना प्रभारी द्वारा मामले के निस्तारण हेतु दोनों पक्षों को बुलाकर मौके पर निस्तारण करने की राजस्व विभाग की टीम को निर्देशित किया गया और कहा गया कि दोनों पक्ष को संतुष्ट करते हुए इन तीनों मामलों का त्वरित निस्तारण हो गया।

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि आज समाधान दिवस में कुल 5 शिकायतें पड़ी थीं। जिसमें से दो पुलिस विभाग से संबंधित थी तो उन्हें पुलिस को मौके पर भेजकर निस्तारित करा दिया गया।

शेष तीन शिकायतें राजस्व से संबंधित होने के कारण उन्हें क्षेत्र के हलका इंचार्ज व लेखपाल को हल करने के लिए निर्देशित किया गया है।