सैयदराजा पुलिस ने कल्लू को किया गिरफ्तार, विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत

सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा एक वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है।  जिसके विरुद्ध विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है। 
 

एक वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी

विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा एक वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है।  जिसके विरुद्ध विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है। 


 बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में माननीय न्यायालय ए0डी0जे0 प्रथम जनपद चंदौली द्वारा निर्गत एनबीडब्ल्यू व धारा 82 दंप्रसं विद्युत वाद संख्या 71/2018 अपराध संख्या 300/2017 धारा 135 विद्युत अधिनियम थाना सैयदराजा जनपद चंदौली में वारंटी कल्लू पुत्र अब्दुल रहीम निवासी वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को उपनिरीक्षक मोहन प्रसाद मय हमराही द्वारा उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया । जिसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह सहित यूपी निरीक्षक मोहन प्रसाद, कांस्टेबल अमित चतुर्वेदी कांस्टेबल कल्याण कनौजिया सम्मिलित रहे।