सैयदराजा पुलिस ने मृतका मीनू के पति रितेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस ने फेसुडा गांव में मीनू विश्वकर्मा की फांसी से लटकती लाश के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजने की कार्यवाही की।
बताते चलें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के फेसुडा गांव में नवविवाहिता मीनू विश्वकर्मा की रविवार को फांसी से लटकती लाश मिलने के बाद पुलिस को मिली तहरीर के अनुसार उसके पति रितेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की ।
वहीं इस मामले में सास पार्वती देवी, ननंद डाली विश्वकर्मा व पति के चाचा की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर नवविवाहिता की फांसी लगने से मौत के मामले में एक व्यक्ति जो कि मृतिका का पति है उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है और शेष लोगों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी ।