बाबूलाल यादव ने अखिलेश यादव को बतायीं मुगलसराय विधानसभा की समस्याएं
राजनीति व मुगलसरायअखिलेश यादव से मिले पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव
जिले की समस्याओं से कराया अवगत
अखिलेश ने आंदोलन करने की दी सलाह
चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल नियामताबाद के पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव के नेतृत्व में लखनऊ पहुंच कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिला और जिले की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार के द्वारा की जा रही हीलाहवाली की जानकारी दी।
इस दौरान बाबूलाल यादव ने कहा कि चंदौली जिले में किसान जहां सूखे की मार झेल रहा है, वहीं गंगा में आई बाढ़ के कारण फसल बर्बाद हो रही है। अनियमित बिजली कटौती हो रही है वहीं आवश्यकता के समय नहरों में पानी नहीं है। खाद बीज के लिए भी किसान परेशान हैं। बावजूद इसके उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। जिले में सड़कों के साथ कानून व्यवस्था भी खराब हो गई है।
इन समस्याओं को सुनने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने समस्याओं के समाधान के लिए सपा के नेताओं से जोरदार आंदोलन करने को कहा ताकि जनता की बात सरकार तक पहुंचायी जा सके। प्रतिनिधि मंडल में जलालुद्दीन अंसारी, तेजबली यादव, अशोक यादव जैसे सपा नेता शामिल रहे।