प्रत्याशियों के आरोप-प्रत्यारोप के बाद... वोटरों को धमकाने एवं मारने का लगने लगा आरोप 
 

सैयदराजा विधानसभा में प्रत्याशियों के आरोप-प्रत्यारोप के बाद अब प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा वोटरों को धमकाने एवं मारने का आरोप लगने लगा है ।
 

भाजपा प्रत्याशी पर संजय पांडेय ने धमकाने एवं थप्पड़ मारने का लगाया आरोप

चंदौली जनपद के सैयदराजा विधानसभा में प्रत्याशियों के आरोप-प्रत्यारोप के बाद अब प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा वोटरों को धमकाने एवं मारने का आरोप लगने लगा है ।

आपको बता दें कि सैयदराजा विधानसभा के अरंगी गांव के निवासी संजय पांडेय आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा मनोज सिंह विधायक की हवा बताने के कारण धमकाया गया और झापड़ भी मारा गया। प्रत्याशियों के गहमागहमी के बाद वोटर सहमे हुए है।

  <a href=https://youtube.com/embed/55M5ZbHl9EA?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/55M5ZbHl9EA/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

हालांकि इस संबंध में प्रत्याशी भी एक दूसरे के ऊपर गुंडई की बात करते हुए अपने वोटरों को धमकाने का आरोप लगा रहे हैं।