स्कूल चलो अभियान की शुरुआत, परिषदीय स्कूलों में बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन
स्कूल चलो अभियान की शुरुआत
6 से 14 साल तक के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन
चंदौली जिले में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल यानी आज से हो गई है। इसके तहत परिषदीय स्कूलों में 6 से 14 साल तक के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराया जाएगा। शिक्षकों की उपस्थिति तथा शैक्षिक गुणवत्ता के अनुसार विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था कराई जाएगी ।
बताते चलें कि नए सत्र 2022/23 में 6 से 14 वर्ष के बालक बालिकाओं का शत-प्रतिशत नामांकन कराया जाएगा। जन सामान्य को जागरूक करने के लिए 1 से 30 अप्रैल तक स्कूल चलो अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य जनपद के अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि सभी बीईओ को उनके शिक्षा क्षेत्र में अभियान चलाने का निर्देश दे दिया गया है। शत-प्रतिशत नामांकन के लिए जनपद स्तर विकासखंड स्तर व विद्यालय स्तर पर मेले गोष्टी रैली प्रभात फेरी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षा तथा शिक्षा मित्र द्वारा डोर टू डोर अभिभावकों से संपर्क किया जाएगा ताकि बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन हो सके।