शिक्षकों ने प्रदर्शन करके मांगी अपनी पुरानी पेंशन, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन
 

आज जिले स्तर और सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय पर  धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था ।
 

शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

खंड शिक्षा अधिकारी ने लिया सबका ज्ञापन

चंदौली जिले के बरहनी खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों ने अपनी पुरानी पेंशन बहाली तथा नई पेंशन नीति को बंद करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।  मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा।

 बता दें कि प्राथमिक शिक्षा तथा उच्च प्राथमिक शिक्षा के अध्यापकों द्वारा पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने की मांग को लेकर आज जिले स्तर और सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय पर  धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था ।

वहीं धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपनी बातों को रखने तथा सरकार द्वारा नई पेंशन नीति को थोपने की बात कह कर सभी शिक्षकों ने एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन  किया और जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। शिक्षकों ने कहा कि यह सरकार शिक्षकों के हितों का हनन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। 
 तभी तो यह सरकार एनपीएस नई पेंशन नीति लाकर शिक्षकों को ठगने का काम कर रही है।

 इस बात को लेकर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों द्वारा अपनी हित की लड़ाई लड़ने का कार्य किया है और आगे भी करता रहेगा। वहीं सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस सरकार द्वारा यदि हमारी मांगें नहीं सुनी जाती हैं, तो आगे चलकर हम पूरे भारत के शिक्षक अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश हो जाएंगे।

इस दौरान शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक महामंत्री व कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद होकर अपनी मांग अपनी लड़ाई लड़ने का कार्य किया।