निजी पब्लिक स्कूल की बस पलटी, बाल बाल बचे बच्चे व टीचर 
 

इस घटना में स्कूल के  बच्चे बाल बाल बच गए जबकि एक शिक्षक को हल्की खरोच आई है। फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को बाहर निकाला गया है सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं ।
 

चंदौली जिले में एक निजी पब्लिक स्कूल की बस आज सबेरे बबुरी थाना क्षेत्र के अकोढ़ा सलेमपुर गांव के समीप स्लिप कर पलट गई ।  

बताया जा रहा है कि छात्रों और स्कूल के अध्यापकों को लेकर जा रही बस सड़क के किनारे नल कल योजना की पाइप की खुदाई की गई थी जिसमें बस स्लिप कर पलट गई है।
इस घटना में स्कूल के  बच्चे बाल बाल बच गए जबकि एक शिक्षक को हल्की खरोच आई है। फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को बाहर निकाला गया है सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं ।

 इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य का कहना है कि बस नित्य की भांति बच्चों को लेने गई थी जो कि जलकल योजना की लिए खुदाई कर पाइप डाली जा रही थी वही बस स्लिप कर एकड़ हो गई और पलट गई सभी लोग सुरक्षित हैं और सभी का प्राथमिक चेकअप भी किया जा रहा है।
 

इस संबंध में पीडीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि एक बस में 10 बच्चे और अध्यापक सवार थे जो कि सिलिप करने के कारण पलट गई उसमें शिक्षक व चालक को हल्की खरोच आई है।  सभी लोग बाल-बाल बच गए वहीं इस मामले की विधिक कार्यवाही की जा रही है।