उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड की जिला कार्यकारिणी की बैठक, वार्षिक कार्यों की बनी योजना
चंदौली जिले के सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज में भारत स्काउट गाइड जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले में साल भार होने वाले कार्यों के बारे में चर्चा भी करके योजना बनायी गयी।
बता दें कि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ वीपी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में सर्व सम्मति से स्काउट गाइड की गतिविधियों को संचालित करने के लिये कई अहम निर्णय लिए गए। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी स्तर के विद्यालय का पंजीकरण व नवीनीकरण प्रत्येक दशा में इस माह तक पूर्ण कर लें।
सभी स्तर के बालक बालिकाओं को प्रवेश प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रशिक्षण शिविर को सम्पन्न समयबद्ध तिथियों तक कर लिया जाएं, बेसिक कोर्स, एडवांस कोर्स जनपद स्तर पर किया जाएं। बीएड, बीटीसी, डीएलएड प्रशिक्षण कोर्स भी प्रत्येक विद्यालय कालेजों में पूर्ण किया जाए।
उन्होंने कहा कि राज्य पुरस्कार शिविर जिले स्तर पर फार्म भरवा कर पूर्ण कराया जाए। इसके लिए जिला रैली अशोक इंटर कालेज बबुरी व राज्य पुरस्कार शिविर सकलडीहा इंटर कालेज पर सम्पन्न होगा।
सभी पदाधिकारी अपने पद का पूर्ण रूप से निर्वहन करें। कहीं भी किसी स्तर से कोई समस्या उत्पन्न हो तो हमें अवगत कराएं। जिला के कार्यालय हेतु नेशनल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य द्वारा भवन उपलब्ध कराने हेतु सभी लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मुख्यायुक्त डॉ एस के लाल, डॉ रामचन्द्र शुक्ल जिला आयुक्त स्काउट, अनिल सिंह तथा प्रिंसिपल प्रमोद कुमार सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक को स्कार्फ, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम से स्वागत किया। जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष सैयदअली, डीटीसी रजनीश के द्वारा वार्षिक कार्ययोजना प्रस्तुत की गई । जिस पर सभी ने अपना अनुमोदन किया। इस अवसर पर सत्यमूर्ति ओझा, जेपी रावत, उषा, सुनीता, भानु प्रताप सिंह, महेंद्र कुमार, अपरबल, अनिल कुमार, फिरोज खान, कैलाश प्रसाद, बिजयन्त प्रसाद, सोनी जायसवाल, मुस्कान सिंह राजपूत, सहित बेसिक व माध्यमिक विद्यालय के स्काउट गाइड उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ परिचय प्रार्थना से प्रारंभ हुआ तथा कार्यक्रम के समापन पर जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा बेसिक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन का प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया।