कई आप प्रत्याशियों के पर्चे खारिज, जानिए किन 14 लोगों के विधायक बनने के अरमानों पर फिरा पानी
चंदौली जिले की 4 विधानसभाओं में 45 उम्मीदवार ठोंकेंगे चुनावी मैदान में ताल
14 लोगों के विधायक बनने का सपना पहली जांच पड़ताल में टूटा
चंदौली जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल पर शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक दलों व निर्दल उम्मीदवारों द्वारा किए गए नामांकन-पत्रों की जांच की प्रक्रिया के दौरान कई उम्मीदवारों के अरमानों पर पानी फिर गया और वह मतदान के पहले ही विधायक बनने की रेस से बाहर हो गए। इस दौरान नामांकन कक्ष में निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में पूरे दिन स्क्रूटनी की प्रक्रिया सम्पन्न कराई और नामांकन पत्रों में अलग अलग तरह की कई खामियों के मिलने पर कुल 14 प्रत्याशियों का पर्चा खारिज कर दिया गया। इससे अब जिले की चार विधानसभा सीटों पर कुल 45 प्रत्याशी चुनाव मैदान में होंगे। हालांकि अभी 21 फरवरी को नाम वापसी की तिथि के बाद चुनाव मैदान में डटे रहने वाले उम्मीदवारों की संख्या निर्धारित होगी और हर विधानसभा में चुनाव लड़ रहे लोगों की स्थिति का पता चलेगा।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सातवें चरण में 7 मार्च को जिले की सभी चार विधानसभा सीटों पर मतदान होना प्रस्तावित है। इसके लिए 10 से 17 फरवरी तक नामांकन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई थी। इस दौरान चारों विधानसभा सीट पर कुल 59 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया था। मुगलसराय विस सीट पर 19 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की थी। सकलडीहा में 12 उम्मीदवार, सैयदराजा में 11 और चकिया विस सीट पर कुल 17 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था।
इसके बाद जब शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में आरओ और एआरओ ने नामांकन पत्रों की जांच की तो कई उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों में कमियां पायी गयीं। इस दौरान शपथ पत्र में पूर्ण जानकारी न देने व प्रस्तावक कम होने पर और सिंबल संबंधी जानकारी सही तरीके से न देने सहित तमाम खमियों के कारण कुल 14 प्रत्याशियों का पर्चा खारिज कर दिया गया।
कहा जा रहा है कि मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने वाले लोगों में कुल पांच प्रत्याशियों का पर्चा निरस्त कर दिया गया। जिसमें जदयू के संजय सिन्हा, निर्दलीय संतोष गुप्ता, लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी के मुरलीधर श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कृषक दल पार्टी के विनोद, सर्वजन सनातन पार्टी के जय प्रकाश शामिल थे। अब यहां 14 उम्मीदवार मैदान में ताल ठोकने के लिए तैयार हैं।
वहीं सकलडीहा विधानसभा में तीन उम्मीदवारों का पर्चा निरस्त कर दिया गया है। जिसमें आम आदमी पार्टी के हरिद्वार यादव, सर्वजन सनातन पार्टी से महेंद्रनाथ और निर्दल प्रवीण श्रीवास्तव सम्मिलित हैं, अब यहां पर केवल 9 प्रत्याशी ही मैदान में होंगे।
जिले की हॉट सीट बन रही सैयदराजा विधानसभा में एक भी प्रत्याशी का पर्चा खारिज नहीं हुआ है। यहां कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यहां पर ऐसा लगता है कि मनोज सिंह डब्लू की पत्नी अपना पर्चा वापस ले लेंगी तो केवल 10 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में होंगे।
इसके अलावा चकिया (सु) विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने वाले छह उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज हुआ है। इसमें लोकजनवादी पार्टी से अंजुमन, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से होरीलाल, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से रामभरोस, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विजयकांत पासवान, आम आदमी पार्टी से रविशंकर और आरपीआई से उषा शामिल रहीं। इससे अब यहां भी केवल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं।
इस तरह से देखा जाय तो जिले की सभी चारों विधानसभा में कुल 45 प्रत्याशी ताल ठोंकेंगे। हालांकि 21 फरवरी को नाम वापसी तिथि के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी कि किस विधानसभा में कितने लोग चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।