चौकी पर चढ़कर सो रहे वृद्ध को सांप ने डंसा, मौके पर ही हो गई मौत

हालत खराब होने पर  वृद्ध को पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
 

चंदौली जिले के बरहनी विकास खंड के चिरईगांव में बुधवार की देर रात सोते समय वृद्ध को सांप ने डंस लिया। जानकारी पाकर स्वजन उसे झाड़- फूंक के लिए अमवा के सती माई के यहां ले गए। वहां हालत खराब होने पर  वृद्ध को पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि चिरईगांव के निवासी 60 वर्षीय रामधनी यादव रात खाना खाकर सो रहे थे। उसी दौरान उनकी चौकी पर चढ़कर किसी जहरीले सांप ने उन्हें डंस लिया। 

रामधनी की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक को दो पुत्र हैं।