रेलवे ट्रैक पार सकते समय मोनी की मौत, पोस्टमार्टम के लिए गयी लाश
चंदौली जिले के पं. दीनदयाल उपाध्याय गया रेल रूट पर चंदौली मझवार और सैयदराजा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत हो गई। किशोरी छितो गांव की रहने वाली थी और शौच के लिए रेलवे लाइन की तरफ गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
छितो गांव निवासी मोनी (18) पुत्री विनोद कुमार शनिवार की सुबह घर से शौच के लिए निकली थी। वह रेलवे लाइन पार कर रही थी तभी ट्रेन आ गई। वह ट्रेन को नहीं देख सकी और चपेट में आ गई। इससे किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन से कटकर किशोरी का शव कुछ दूर तक चला गया। चंदौली मझवार गेट संख्या 76/बी के गेट मैन ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी।
बताया जा रहा है कि हादसे की सूचना पाकर आरपीएफ मानसनगर पोस्ट के राजेश चंद और एएसआई सुरेश प्रसाद के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। वहीं सूचना पाकर चंदौली कोतवाली के एसआई अखंड प्रताप सिंह पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। सूचना पाकर किशोरी के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।