MNNIT के छात्र व जन सहयोग संस्थान के युवाओं ने पार्क को स्वच्छ कर दिया स्वच्छता का संदेश
चंदौली जिले में गोविंदपुर स्थित एक पार्क को साफ कर छात्रों द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया ।
चंदौली जिले में गोविंदपुर स्थित एक पार्क को साफ कर छात्रों द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया ।
बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से छोटे बच्चों की शिकायत थी की पार्क में बहुत गंदगी होने की वजह से उन्हें खेलने कूदने में समस्या हो रही है। जिसको संज्ञान में लेकर MNNIT के छात्र व जन सहयोग संस्थान के युवा उपाध्यक्ष प्रियांशु कुमार व उनके साथियों द्वारा जिसमे प्रकाश कुमार यादव , सत्यम मोदनवाल , उत्कर्ष वर्मा , सरद विश्वकर्मा , संदीप मिश्रा , विवेक विरमानी , शुभ मिश्रा, नैतिक कुमार व रवि गुप्ता हैं । पार्क को स्वच्छ कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया।
इसके साथ ही स्थानीय पार्षद जी से भविष्य में पार्क को स्वच्छ रखने में मदद करने का निवेदन किया गया।