छात्रों ने रैली निकाल कर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
चंदौली जिले के छत्रधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दयालपुर के छात्रों द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को रैली के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की।
Feb 15, 2022, 07:46 IST
छात्रों ने रैली निकाली रैली
पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
चंदौली जिले के छत्रधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दयालपुर के छात्रों द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को रैली के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। रैली को विद्यालय के प्रबंधक डा. अरुण कुमार सिंह व ग्राम प्रधान चांदनी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आप को बता दें कि राष्ट्रीय सेवा शिविर के दूसरे दिन विद्यालय के छात्रों द्वारा रैली निकालकर क्षेत्र के विभिन्न गांव में भ्रमण कर भारत जिदाबाद, जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक तेरा नाम रहेगा सहित विभिन्न नारे लगाए। रैली विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर चंदौलीखुर्द, डेवढील, पुन: सदलपुरा पंचायत भवन पर सभा के रूप में तब्दील हो गई। इस दौरान छात्र उपस्थित जनसमूह ने दो मिनट का मौन रख शहीदों को नमन किया।
इस मौके पर विवेक सिंह, प्राचार्य डा. नंदलाल, कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र पटेल, डा. राकेश सिंह, अर्चना मिश्रा, राधा विश्वकर्मा, गौरव सिंह व स्वयं सेवक, सेविका, छात्र शामिल रहे।