डीएम ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझवार का किया औचक निरीक्षण डॉक्टर रहे मौके से गायब
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के दौरान काफी गड़बड़ियां देखने को मिली
दवाइयों का स्टाक भी सही नहीं पाया गया
चंदौली जिले के जिला अधिकारी द्वारा एडिशनल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझवार का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान अटेंडेंस बनाकर प्रभारी रहे हॉस्पिटल से नदारद कमियां के साथ-साथ गंदगी का अंबार देखकर भड़के जिलाधिकारी बता दें कि लगाता जिलाधिकारी को मिल रही शिकायत के आधार पर आज जिला अधिकारी संजीव सिंह द्वारा एडिशनल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवही मझवार का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान काफी गड़बड़ियां देखने को मिली सबसे पहले तो जिलाधिकारी ने जैसे ही वहां पहुंचे थे गंदगी का अंबार देखकर भड़क उठते वही दवाइयों का स्टाक भी सही नहीं पाया गया तथा जब निरीक्षण किया जा रहा था तो उस समय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी भी हस्ताक्षर बनाकर मौके से गायब मिले ।
वहीं जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान एक डॉक्टर व स्टाफ अनुपस्थित पाया गया जिनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। और ओपीडी रूम में सही व्यवस्था ना होने के कारण उसे सही कराने का निर्देश देने के साथ ही साथ जिलाधिकारी ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में साफ-सफाई ग्राम पंचायत के माध्यम से 3 दिवस के अंदर कराने की निर्देश दिए।
वहीं कंडोम एंबुलेंस ओं की सूची बनाकर इन्हें डिस्पोजल करने की कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया ।