योगी के शपथ ग्रहण के बाद भतीजा गांव में सुशील सिंह का हुआ स्वागत
 

चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह का योगी के शपथ ग्रहण के बाद भतीजा गांव में होली मिलन समारोह में स्वागत सम्मान किया गया । 

 
भतीजा गांव में होली मिलन समारोह

चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह का योगी के शपथ ग्रहण के बाद भतीजा गांव में होली मिलन समारोह में स्वागत सम्मान किया गया । 

बताते चले कि चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के भतीजा गांव में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह का योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में जमकर स्वागत समारोह किया जा रहा है।

<a href=https://youtube.com/embed/b8LKhgfwa20?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/b8LKhgfwa20/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
 इसी क्रम में आज भतीजा गांव में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह का अंगवस्त्रम वह माल्यार्पण कर जमकर स्वागत किया गया । वहीं कार्यक्रम में पहुंचे सुशील सिंह ने सबसे पहले मां भारती के तैल चित्र पर एक माल्यार्पण अर्पित करने के बाद दीप प्रज्वलित किया । 

वही ग्रामीणों द्वारा उनका जमकर स्वागत किया गया ।