स्वतंत्र देव सिंह का चंदौली जिले का दौरा हुआ रद्द, अधिकारियों ने ली चैन की सांस 
 

मंत्री जी के कार्यक्रम के स्थगित हो जाने के बाद अब जिले के अधिकारियों को भी अब चैन की सांस मिलेगी।
 


चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से रद्द हो गया है ।
जिनके कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मिनट टू मिनट कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया था।

 बता दें कि जिले में उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का आज जनपद में भ्रमण का कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक निर्धारित किया गया था।

जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर कार्यक्रम के अनुरूप अधिकारियों एवं कार्यक्रम स्थल की तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। लेकिन मंत्री जी के कार्यक्रम के स्थगित हो जाने के बाद अब जिले के अधिकारियों को भी अब चैन की सांस मिलेगी।

जिला सूचना अधिकारी द्वारा उनके कार्यक्रम के रद्द होने की सूचना दी गई है।