संस्कृति विभाग खोज रहा प्रतिभावान कलाकार, ऐसे करें अपना आवेदन
 

प्रदर्शन के लिए कलाकारों को अपना आवेदन, निर्धारित प्रारूप में करना होगा, जो जिला सूचना कार्यालय,चंदौली या संस्कृति विभाग की वेबसाइट upculture.up.nic.in पर भी प्राप्त किया जा सकता है।
 

 आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पहल

सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन

ऐसे करें आवेदन और उठाएं लाभ 

चंदौली जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत संस्कृति विभाग द्वारा एक और पहल शुरू की गयी है। सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन सभी जनपदों में किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी सांस्कृतिक विधाओं यथा- लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोकनाट्य, रामलीला,रासलीला, भजन एवम् कीर्तन, ललित कला आदि के प्रतिभावान कलाकारों की खोज के लिए सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

इसमें प्रदर्शन के लिए कलाकारों को अपना आवेदन, निर्धारित प्रारूप में करना होगा, जो जिला सूचना कार्यालय,चंदौली या संस्कृति विभाग की वेबसाइट upculture.up.nic.in पर भी प्राप्त किया जा सकता है। उक्त आवेदन जिला सूचना कार्यालय, चंदौली में जमा किये जा सकेंगे। आयोजन में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को ई-डायरेक्ट्री में पंजीकृत किया जायेगा तथा क्यू आर बेस्ड पहचान-पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा।

इसके लिए जानकारी देते हुए कहा जा रहा है कि अभ्यर्थी एक सप्ताह के अंदर 14 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक दशा में अपना आवेदन-पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर सम्बन्धित कार्यालय में जमा कर सकते हैं, जिससे वह इस योजना का लाभ उठा सकें।