नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टैंपो में टक्कर, एक महिला की मौत, 2 लोग गंभीर रूप से घायल
 

कमरौर गांव के पास समीप एनएच 2 पर अज्ञात वाहन की टक्कर होने के कारण टेंपो में सवार एक महिला तथा दो पुरुष घायल हो गए।
 

सैयदराजा थाना क्षेत्र के बरठीं कमरौर इलाके में हादसा

मुड्डा गांव की रहने वाली है महिला

शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के बरठीं कमरौर और गांव के समीप अज्ञात वाहन से टैंपो की टक्कर होने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया।

 बता दें कि चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के  बरठी कमरौर गांव के पास समीप एनएच 2 पर अज्ञात वाहन की टक्कर होने के कारण टेंपो में सवार एक महिला तथा दो पुरुष घायल हो गए। वहीं एनएचआई के एंबुलेंस  के माध्यम से इन सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं हादसे में दो घायलों का इलाज किया जा रहा है। मरने वाली महिला का नाम आशा देवी है, जो मुड्डा गांव की रहने वाली है। वहीं एक घायल राहुल भी मुड्डा गांव का ही बताया जा रहा है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। 

इस संबंध में सैयदराजा पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जहां महिला की मौत हो गयी है और घायलों का इलाज किया जा रहा है।