सदर कोतवाली के थाना दिवस में आयीं 12 शिकायतें, केवल 4 का हो सका निस्तारण
थाना दिवस में पहुंचे डीएम साहब, जानिए किससे क्या करने को कहा, मामलों को हल कराने के किस तरह के प्रूफ मांगे
चंदौली जिले सदर कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में मात्र 12 शिकायतें मिली, जिसमें 4 का निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को हस्तगत कराते हुए समुचित निस्तारण का निर्देश दिये। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने थाना दिवस में फरियादियों की एक-एक कर सभी फरियादियों की शिकायतें सुनी।
जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन जमीनों पर अतिक्रमण की शिकायत की जानकारी हो संबंधित लेखपाल व पुलिस टीम मौके पर जाकर जांचोपरांत अवैध अतिक्रमण हटवाते हुए कब्जा मुक्त कराया जाए साथ ही उसकी वीडियोग्राफी भी कराया जाना सुनिश्चित करें।
थाना दिवस में जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों का ग्राम सभावार रजिस्टर बनाकर क्रमवार प्रार्थना पत्र को रजिस्टर में रखा जाय। प्राप्त शिकायत की निष्पक्षता पूर्वक राजस्व व पुलिस टीम जाकर निस्तारण करेंगे और मौके की फोटोग्राप्स भी रखा जाय। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित लेखपालों/कानूनगो को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे तालाब जो कागजों में मौजूद है। मौके पर परती भूमि हो उसको चिन्हित कर तत्काल कब्जा मुक्त कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ग्राम सभा में पोखरे की जमीन पर अवैध कब्जा को चिन्हित करते हुए तत्काल अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित किया जाय।
कहा कि थाना दिवस पर जमीन संबंधी मामले, पारिवारिक मामले, छोटे छोटे लड़ाई झगड़े समेत कई अन्य मामलों का आपसी समझौता के आधार पर सुलझाया जाता है। जिलाधिकारी ने छोटे-छोटे विवाद के समाधान के लिए थाना दिवस पर मामले के निपटारे का आह्वान किया।