देखिए कैसे चंदौली में आयोजित किए गए थाना दिवस, हर थाने पर चल रही सुनवाई
चंदौली जिले की पुलिस ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याओं को सुनने व हल करने की कोशिश की। चन्दौली पुलिस के समस्त अधिकारीगण द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के थानों पर उपस्थित रहकर आम जन की समस्याओं व शिकायतों को सुना जा रहा
May 14, 2022, 14:59 IST
थानों में थाना दिवस के तहत मामले निपटाए जा रहे हैं
चंदौली जिले की पुलिस ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याओं को सुनने व हल करने की कोशिश की। चन्दौली पुलिस के समस्त अधिकारीगण द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के थानों पर उपस्थित रहकर आम जन की समस्याओं व शिकायतों को सुना जा रहा तथा प्राप्त जनशिकायतों की सुनवाई कर सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से त्वरित व निष्पक्ष जांच करा समयबद्ध रूप से विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया जा रहा है।
जिले में दूसरे व चौथे शनिवार को थाना दिवस में पुलिस व अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं को हल करने की प्रक्रिया जारी है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से अलग अलग थानों में थाना दिवस के तहत मामले निपटाए जा रहे हैं।