होली के सिलेंडर का लाभार्थियों के खाते में जाएगा पैसा, विभाग कर लिया है तैयारी, जिले में 155732 लाभार्थियों को मिलेगा पैसा
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की महिला व विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी
रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा का लाभ
चंदौली जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की महिला व विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है कि होली पर्व पर रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा का लाभ उन्हें जल्द ही मिलने वाला है । लाभार्थियों के बैंक खाते में धनराशि भेजी जाएगी इससे वे गैस एजेंसी से सिलेंडर खरीद सकते हैं फिर हाल में शासन ने इसके लिए अभी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है । व्यवस्था से लाभार्थियों को सहूलियत मिल सकती है ।
बता दें कि चंदौली जिले में 2 लाख 99 हजार अंतोदय कार्ड वह पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं इसमें से 1लाख 55732 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्जवला गैस निशुल्क कनेक्शन दिया गया है । अभी भी कनेक्शन बांटा जा रहा है पात्रों को मुक्त सिलेंडर रेगुलेटर और चूल्हा मिल रहा है । अब उज्जवला गैस कनेक्शन के कार्ड धारकों को होली में रसोई गैस मुफ्त देने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है । सिलेंडर घर आने का खर्च पहले तो लाभार्थियों को उठाना होगा उसके बाद उनके खाते में पैसा जाएगा ।
भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में होली दीपावली में मुफ्त सिलेंडर देने की ऐलान किया था उसी के क्रम में अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है । 2020 में सभी उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों को रसोई गैस भरवाने का पैसा उनके खाते में भेजा गया था उसी समय शर्त यह थी कि जो सिलेंडर अपने पास से पैसा लगाकर भरा आएगा उसके खाते में पैसा जाएगा । हालांकि अभी शासन से औपचारिक आदेश नहीं जारी किया गया है लेकिन जिले के 52 गैस एजेंसी हैं सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।
विभाग ने उज्जवला गैस कनेक्शन पर मुफ्त रसोई गैस देने का स्टॉक सुरक्षित रखते हुए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है हालांकि अभी तक कोई भी आदेश मुक्त सिलेंडर देने के लिए विभाग के पास नहीं आया है । इसके बावजूद भी विभाग द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ।
इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री गैस कनेक्शन धारकों को रसोई गैस भराने के लिए पैसा उनके खाता में भेजा जाना है लेकिन अभी तक शासन से किसी प्रकार की गाइडलाइन या निर्देश नहीं प्राप्त किए गए हैं जिसके बावजूद भी कार्य को पूर्ण कर लिया गया है कि जैसे ही कोई गाइडलाइन आएगी उसके अनुसार जनपद के लोगों को गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
वहीं उन्होंने यह भी बताया कि उज्जवला गैस कनेक्शन के अंतर्गत 1लाख 55हजार लाभार्थी हैं जिन्हें मुक्त सिलेंडर देने की व्यवस्था की जाएगी । वह भी सिलेंडर बढ़ाने में जो पैसे खर्च किए हैं उनके खाते में वह पैसा भेज दिया जाएगा।