कारखाने का ताला तोड़ लाखों का माल गायब कर गए चोर, जांच कर रही पुलिस
लगातार चोरी की घटना से परेशान हैं लोग
कई मोटरें और बिजली के पार्ट्स गायब
शराबियों और जुआरियों के अड्डे से परेशान हैं लोग
चंदौली में चोरों ने बुधवार की देर रात एक इंजीनियर वर्कशाप को निशाना बनाते हुए लाखों का माल गायब कर दिया। चोरों ने इस कारखाने का ताला तोड़कर अंदर रखी कई मोटरें और बिजली के पार्ट्स को गायब कर दिये। गुरुवार की सुबह जब दुकानदार को इसकी जानकारी हुई तो पुलिस को सारी कहानी बतायी और पुलिस को लिखित तहरीर दी।
घटना की जानकारी देते हुए उद्यमी श्रीकांत विश्वकर्मा ने बताया कि हर रोज गांव के बाहर शराबियों और जुआरियों का अड्डा लगता है। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि इन्हीं लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा।
यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के नरसिंहपुर खुर्द गांव की है। यहां के रहने वाले श्रीकांत विश्वकर्मा गांव के बाहर नेशनल हाइवे के किनारे सद्गुरु इंजीनियरिंग वर्कशॉप के संचालक हैं। रोज की भांति वह बुधवार की देर शाम अपना कारखाना बंद कर के नरसिंहपुर गांव चले गए। लेकिन गुरुवार की सुबह जब वह कारखाना खोलने पहुंचे तो सामने का मंजर देख हैरान हो गए।देखा कि कारखाने के मेन गेट पर लगाए गए दोनों ताले लटके हुए मिले। वही कारखाना के अंदर कई मोटर और बिजली के पार्ट तथा कैश बॉक्स में रखे कुछ रुपए गायब थे। सामान का मिलान करने पर उन्होंने पाया कि करीब एक लाख से अधिक के सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
इस घटना के भुक्तभोगी ने बताया कि अक्सर गांव के बाहर देर शाम शराबियों और जुआरियों का अड्डा लगता है। इससे पहले भी अगल-बगल में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस टीम के द्वारा गस्त नहीं करने के चलते चोरों का हौसला बुलंद है। आशंका है कि इन्हीं लोगों ने कारखाने में चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा।
नवीन मंडी चौकी प्रभारी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि उद्यमी की ओर से चोरी की घटना के संबंध में तहरीर मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जल्द ही चोरी का खुलासा करके चोरों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।