ट्रक से पास लेते समय ट्रक से टकराई कार,  खाई में गिरने से 3 लोग घायल
 

सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। यह लोग एक अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए बनारस के लिए जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
 

अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे बनारस

कार की ट्रक से टक्कर

कार पलटने से  घायलों का चल रहा है इलाज

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा मोड़ के पास हाईवे के किनारे पास लेते समय ट्रक की टक्कर से एक कार खाई में जा गिरी, जिससे उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भिजवा दिया।

 बता दें कि भतीजा रोड नेशनल हाईवे के अंडरपास के किनारे ट्रक से पास लेते समय एक कार खाई में जा गिरी। यह कार बिहार से बनारस की ओर जा रही थी। तभी ओवरटेक करने की चक्कर में अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी, जिससे कार सवार 3 लोग घायल हो गए। कार सवार अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए बनारस की ओर जा रहे थे।

 सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में सैयदराजा के उपनिरीक्षक मनोज राय ने बताया कि बिहार की तरफ से आ रही कार पास लेते समय ट्रक की टक्कर लगने से गड्ढे में गिर गई। इसमें सवार तीनों लोग बिहार के निवासी हैं। सभी को चोटें आई हैं, लेकिन बाल-बाल बच गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। यह लोग एक अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए बनारस के लिए जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।