हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन
 

तारापुर चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार मिश्रा ने रैली के सफल संचालन में सहयोग किया, जिसस रैली ककरही खुर्द होते हुए पुनः महाविद्यालय पर शहीदों का उद्घोष के साथ संपन्न हुयी। 
 

चंदौली जिले के  छत्रधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दयालपुर सदलपुरा में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को "हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों, महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने तिरंगा यात्रा एवं रैली निकाली।

इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ अरुण कुमार सिंह रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सभी स्वयंसेवकों, महाविद्यालय के छात्रों ने भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारे लगाते हुए दयालपुर, सदलपुरा, चंदौली खुर्द, तारा जीवनपुर, कोरी होते हुए आगे की तरफ गयी। 

इस दौरान तारापुर चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार मिश्रा ने रैली के सफल संचालन में सहयोग किया, जिसस रैली ककरही खुर्द होते हुए पुनः महाविद्यालय पर शहीदों का उद्घोष के साथ संपन्न हुयी। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नंदलाल, राष्ट्रीय सेवा योजना नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, प्रतीश केसरी, अर्चना मिश्रा, जय शंकर यादव, विवेक कुमार, राधा विश्वकर्मा के साथ साथ महाविद्यालय के छात्र उपस्थित थे।