चंदौली में आज 22 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, 23 ने लिये नामांकन फार्म
चंदौली में आज 22 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
23 ने लिये नामांकन फार्म
चन्दौली जिले में आज विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत आज दिनाँक 16 फरवरी को राजनैतिक / गैर राजनैतिक दलो द्वारा 22 नामांकन पत्र जमा किये गए तथा कुल 23 नामांकन पत्र/चालान लिए गए।
380- विधानसभा मुगलसराय -06 प्रत्याशियों ने नामांकन किये- रमेश जायसवाल- भारतीय जनता पार्टी-04 सेट, इरसाद अहमद बहुजन समाज पार्टी-02 सेट, राजू प्रसाद प्रजापति-सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, वृजेश कुमार शर्मा-मौलिक अधिकार पार्टी, शैलेश कुमार-विकासशील इंसाफ पार्टी,लियाकत अली-निर्दल। 05 नामांकन फॉर्म विक्रय हुए।
381- विधानसभा सकलडीहा- 04 नामांकन हुए- चंदा- जन अधिकार पार्टी, जय श्याम -बहुजन समाज पार्टी-04 सेट , श्यामलाल विश्वकर्मा -मौलिक अधिकार पार्टी, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव-निर्दल द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। यहां 02 नामांकन फॉर्म विक्रय हुए।
382- विधानसभा सैयदराजा- 05 नामांकन फार्म जमा किया गया-विमला देवी- कांग्रेस-03सेट, अमित कुमार-बहुजन समाज पार्टी-02 सेट, नीलू सिंह उर्फ नीलम सिंह-निर्दल-02 सेट,महेश कुमार -जनता राज पार्टी, मनोज कुमार-समाजवादी पार्टी-02 सेट। यहां कुल 04 नामांकन फॉर्म विक्रय हुए।
383-विधानसभा चकिया- 07 नामांकन- जितेंद्र कुमार -समाजवादी पार्टी-03 सेट, कैलाश खरवार -भारतीय जनता पार्टी-02सेट, सुभाष सोनकर-जन अधिकार पार्टी,उर्मिलादेवी-निर्दल,राम सुमेर राम-कांग्रेस, जयनाथ सीपीआई एम द्वारा नामांकन किया गया। यहाँ कुल 12 नामांकन फॉर्म विक्रय हुए।