कर्मनाशा नदी रेलिंग तोड़कर हवा में झूल रहा है ट्रैक्टर, दोनों तरफ लगा है जाम
 

 इस घटना को देखने के बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचना दी है। लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। घटना के बाद चंदौली से धरौली जाने वाले मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है।
 

धरौली चंदौली मार्ग पर स्थित कर्मनाशा नदी पर हादसा

ट्रैक्टर का चालक वाहन छोड़कर फरार

पुल के दोनों ओर लगी है  गाड़ियों की लंबी कतार

चंदौली जिले के धरौली चंदौली मार्ग पर स्थित कर्मनाशा नदी के पुल पर हलुआ-नरहन गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गया और रेलिंग तोड़ते हुए आधा ट्रैक्टर हवा में झूलने लगा। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। इस घटना के बाद पुल के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर यातायात बाधित था और थाने पुलिस भी नहीं पहुंच पायी थी।

 आपको बता दें कि सदर ब्लाक क्षेत्र के हलुआ गांव के पास कर्मनाशा नदी के पुल पर मंगलवार की शाम बोरे से लदी एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर नदी में गिरते-गिरते बची है। ट्रैक्टर का अगला हिस्सा पुल के नीचे लटक गया है। घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया है।

 इस घटना को देखने के बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचना दी है। लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। घटना के बाद चंदौली से धरौली जाने वाले मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। लोग जाम में फस कर परेशान हो रहे हैं।

 स्थानीय लोगों ने जेसीबी बुलवाकर जल्द से जल्द ट्रैक्टर को बाहर निकालने की मांग की है ताकि बिहार की तरफ आने जाने वाले रास्ते पर यातायात बहाल किया जा सके और ट्रैक्टर को नदी में गिरने से बचाया जा सके।