मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, ड्राइवर ने कूदकर बचायी अपनी जान 

बाल-बाल बची ट्रैक्टर ड्राइवर की जान
 

चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के रैथा गाँव में रविवार को दोपहर में निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र में मिट्टी पाटने हेतु मिट्टी लेकर जा रही एक ट्रैक्टर माँ काली मंदिर के समीप पलट गयी। ट्रैक्टर ट्राली रैथा रोड से लिंक  खड़ंजा मार्ग पर जा रही थी तभी मोड़ पर अचानक से पलट गयी, जिसमें चालक बाल बाल गया।

बताया जा रहा रहा है कि धीना थाना क्षेत्र के रैथा गाँव में रविवार को निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र में केशव यादव पाटने हेतु रमरजाय से मिट्टी लेकर जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली के साथ जैसे ही मां काली मंदिर के समीप जैसे ही खड़ंजा की रोड पर गाड़ी घुमायी। ट्रॉली तत्काल पलट गयी। मिट्टी लदी ट्रॉली खेत में पलटने से ट्रैक्टर का पिछला पहिया खड़ंजे से दो फ़ीट ऊपर उठ कर रुक गया, जिसके बाद चालक ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचायी।

कहा जा रहा है कि अगर ट्रैक्टर भी पलटता तो ड्राइवर को चोट आ सकती थी या जान भी जा सकती थी। चालक ने स्वयं ट्राली की मिट्टी ट्राली से निकालकर दूसरे ट्रैक्टर से ट्राली में पट्टा बांधकर सीधा किया गया और अपने काम पर जुट गया।