लावारिस हालत में सड़क के किनारे मिला ट्रैक्टर, बोरे में लदा 160 बोरा धान गायब
 

इस घटना की सूचना पीड़ित ने सैयदराजा थाने को दी, जिस पर सैयदराजा थाने ने ट्रैक्टर की बरामदगी के लिए कोशिश करने लगी। 
 

रेवसां आईटीआई कॉलेज के पास से ट्रैक्टर हुआ बरामद

 धान चोर की खोज में भटक रही है पुलिस

देखिए कब तक खुलासा कर पाते हैं पांडेयजी 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम से गायब हुआ धान लदा ट्रैक्टर सैयदराजा पुलिस ने बरामद कर लिया है, लेकिन धान को चोरों ने धान चुरा लिया है और ट्रैक्टर को सड़क पर लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए हैं।

बता दें कि सैयदराजा के एफसीआई गोदाम से धान लदा ट्रैक्टर बुधवार की रात्रि में गायब हो गया था, जब ट्रैक्टर मालिक कमलेश कुमार कि सुबह नींद खुली तो देखा ट्रैक्टर व  उस पर लगभग  160 बोरी धान गायब था। इसके बाद इस घटना की सूचना पीड़ित ने सैयदराजा थाने को दी, जिस पर सैयदराजा थाने ने ट्रैक्टर की बरामदगी के लिए कोशिश करने लगी। 

पुलिस ने बताया कि गायब ट्रैक्टर शुक्रवार की सुबह पुलिस को रेवसां पेट्रोल पंप के पास आईटीआई कॉलेज के नजदीक चाय पान की गोमती से बरामद किया गया है, लेकिन ट्रैक्टर पर लदा धान अब भी गायब है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर ट्रैक्टर मालिक को ट्रैक्टर सौंप दिया और धान चोरी करने वालों का पता लगा रही है। 

 इस संबंध में पीड़ित कमलेश कुमार ने बताया कि मेरी ट्रैक्टर रेवसां पेट्रोल पंप के पास एक गोमती के पास खड़ी थी। जब दूसरे ट्रैक्टर ड्राइवर ने इसे देखा तो उनको सूचना दी। जब मौके पर जाकर देखा गया तो ट्रैक्टर सही सलामत मिल गया,  उससे कोई चीज गायब नहीं थी। केवल धान की बोरियां ही गायब थीं। वहीं पुलिस ने इस ट्रैक्टर को लिखा पढ़ी करके उनको सुपुर्द कर दिया है।  धान चोरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि जैसे ही ट्रैक्टर गायब होने की सूचना मिली तो पुलिस द्वारा ट्रैक्टर की तलाशी में टीम लगायी गयी थी। आज सबेरे ट्रैक्टर लावारिस हालत में सड़क के किनारे से बरामद कर ली गई है, लेकिन अब भी धान गायब है, जिसके लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।