स्वास्थ्य विभाग में तबादले की लहर, चंदौली के कई दिग्गज जिले के बाहर
चंदौली जिले के स्वास्थ्य विभाग में शासन स्तर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित लगभग दर्जनों अधिकारी एवं कर्मचारियों का तबादला गैर जनपद किया गया है, जिससे स्वास्थ विभाग में ट्रांसफर की एक लहर दौड़ गई है । वहीं कुछ ऐसे भी कर्मचारी हैं, जो कि लगभग 20 साल से जिले में जमे हुए हैं । उनकी भी ट्रांसफर लिस्ट जल्द ही आने की संभावना भी बताई जा रही है।
बता दें कि शासन द्वारा जनपद में लंबे समय तक रहने वाले अधिकारियों एवं बाबू के तबादले शासन स्तर से किए जा रहे हैं। जिस के क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में तैनात अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उमाकांत सानियाल चंदौली जनपद से मऊ जनपद में किया गया है ।
डॉक्टर हेमंत कुमार अधीनस्थ मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंदौली को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंदौली में ही तैनात किया गया है।
डॉ डॉक्टर अनुरीता सचान को अधीनस्थ मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंदौली से फर्रुखाबाद में नई तैनाती दी गई है।
वही डॉ नंदकिशोर को उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंदौली से वरिष्ठ परामर्शदाता ट्रामा सेंटर मोहम्मदाबाद गाजीपुर तैनात किया गया है ।
इसके साथ ही साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में लंबे समय से तैनात केपी बाबू को आजमगढ़ ,त्रिवेणी सहायक श्रीवास्तव को वरिष्ठ सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंदौली से कार्यालय अपर निदेशक वाराणसी मंडल किया गया है।
महेंद्र कुमार वरिष्ठ सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्रयागराज किया गया है। अवधेश सिंह वरिष्ठ सहायक संयुक्त चिकित्सा चकिया चंदौली से मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज के कार्यालय में स्वयं के अनुरोध पर किया गया है।
रामाश्रय वरिष्ठ सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंदौली में ही तैनात किए गए हैं ।
इसके साथ ही जिनके लगभग 15 साल पूरे हुए हैं । उनके तबादले नहीं किए गए हैं। वह भी अपने तबादले के लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं । अभी लंबे समय से लिस्ट में अमितेश कुमार जो कि कमलापति जिला चिकित्सालय चंदौली में मुख्य अधीक्षक कार्यालय में तैनात हैं। यह भी तबादले होने की सूची में न होने के कारण अपनी लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं