डीएपी खाद से भरी ट्रक पलटी, सुरक्षा में कंदवा पुलिस बल तैनात
 

डीएपी खाद की हर जगह मारामारी चल रही है, जिसको देखते हुए सभी सोसाइटियों को खाद मुहैया कराई जा रही है।
 

डीएपी खाद लेकर जा रही ट्रक पलटी

हादसे में चालक हुआ घायल

चंदौली जिले के कन्दवा थाना क्षेत्र के कोदई सोसाइटी पर डीएपी खाद लेकर जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें ट्रक का चालक घायल हो गया। इसके बाद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खाद की सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात कर घायल चालक का इलाज कराने के लिए भेज दिया है।

बता दें कि जिले में इस समय डीएपी खाद की हर जगह मारामारी चल रही है, जिसको देखते हुए सभी सोसाइटियों को खाद मुहैया कराई जा रही है। इसी के क्रम में कन्दवा थाना क्षेत्र के कोदई सोसाइटी को डीएपी खाद लेकर जा रही ट्रक उस समय पलट गई, जब वह सोसाइटी के तरफ मुड़ने की कोशिश कर रही थी। 

इस घटना में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।  इस घटना की सूचना जैसे ही कन्दवा पुलिस को हुयी तो पुलिस मौके पर पहुंचकर डीएपी खाद की सुरक्षा करने के साथ साथ  घायल ड्राइवर की इलाज में जुट गई।