नेशनल हाईवे पर ट्रक और ट्रेलर में टक्कर, बुरी तरह से जख्मी हुआ ड्राइवर

ट्रक और ट्रेलर के आपस में टकरा जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक जबरदस्त हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में ट्रेलर का चालक बुरी तरह से फंसा हुआ है, जिसे रेस्क्यू करके निकाले जाने की कोशिश की जा रही है।
 

ट्रक ने पीछे से ट्रेलर दे मारी टक्कर

ड्राइवर क्षतिग्रस्त ट्रेलर की केबिन में फंसा

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
 


चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में ट्रक और ट्रेलर के आपस में टकरा जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक जबरदस्त हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में ट्रेलर का चालक बुरी तरह से फंसा हुआ है, जिसे रेस्क्यू करके निकाले जाने की कोशिश की जा रही है।

<a href=https://youtube.com/embed/7IFjmnkSEL8?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/7IFjmnkSEL8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px none; overflow: hidden;" width="640" height="360" frameborder="0">

 आपको बता दें कि वाराणसी से बिहार की तरफ जा रही एक ट्रक में पीछे से तेजी से आ रहे हैं ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें ट्रक की पिछला पिछला हिस्सा दुर्घटनाग्रस्त हुआ। वहीं ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमें ट्रेलर का ड्राइवर फंसा हुआ है।

 इस दुर्घटना में घायल ट्रेलर के ड्राइवर को निकालने की कार्यवाही की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दुर्घटना सैयदराजा थाना क्षेत्र के काले खां मजार के पास नेशनल हाईवे पर हुई है।