हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक की ट्रक से टक्कर, दो घायल, ट्रामा सेंटर रेफर  

तेज रफ्तार की बाइक ने अनियंत्रित होकर ट्रक में टक्कर मार दी जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल 
 

बाइक ने अनियंत्रित होकर ट्रक में टक्कर

पवन और आदित्य घायल 

       

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के विकास भवन के पास तेज रफ्तार की बाइक ने अनियंत्रित होकर ट्रक में टक्कर मार दी जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।  घायल बाइक सवारों  की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

 बताते चलें कि  सदर कोतवाली क्षेत्र के विकास भवन के पास तेज रफ्तार की बाइक उस समय अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 108 की एंबुलेंस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले आयी, जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर दोनों घायलों को हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया ।

           वहीं इस संबंध में डॉक्टरों ने बताया कि यह दोनों बाइक सवार चंदौली बबुरी रोड के बताए जा रहे हैं, जिनमें एक का नाम पवन और दूसरे का नाम आदित्य बताया रहा है।