स्कूटी और बोलेरो में टक्कर, 2 लोग गंभीर रूप से घायल, एक जिला अस्पताल में भर्ती
चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के खुरुहुजा गांव के पुलिया पर स्कूटी और बोलेरो में टक्कर होने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि बबुरी खुरुहुजा रोड पर एक सड़क हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि नकटी रघुनाथपुर की ओर से तीन चार लोग बोलरो में आ रहे थे। इस गाड़ी को कोई नौसिखिया व्यक्ति चला रहा था जिससे यह हादसा हुआ है।
हादसे के बारे में खुरुहुजा के अनिकेत सिंह ने बताया कि बोलेरो में तीन चार लोग बैठकर नकटी रोड से आ रहे थे तभी अचानक से स्कूटी में टक्कर मारकर गाड़ी पुलिया पर चढ़ गयी। उसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरे को हल्की चोट आयी है। घायल व्यक्ति राजू चौहान को आनन-फानन में उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट के बाद ग्रामीण इकट्ठा होकर गाड़ी को घेर लिया और गाड़ी को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि मामले में छानबीन जारी है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।