चंदौली जिले में इन 3 जगहों पर होगा यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन, ऐसे हो रही है तैयारी
यूपी बोर्ड परीक्षा12 अप्रैल को होगी समाप्त
कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारियां शुरू
प्रदेश भर में यूपी बोर्ड परीक्षा समापन की ओर अग्रसर हैं और 12 अप्रैल को परीक्षाएं समाप्त होने जा रही हैं। इसके बाद जिले में बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए विभाग की ओर शुरू हो गई हैं। अबकी बार बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरे की नजर में होने जा रहा है। अभी भी जिले में गाइडलाइन का इंतजार है।
फिलहाल देखा जाय तो चंदौली जिले के 94 केंद्रों पर चल रही है। 12 अप्रैल को परीक्षाएं समाप्त होने के बाद कापियों के मूल्यांकन की भी तैयारी माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से शुरु हो गई हैं। इस बार कॉपियों का मूल्यांकन चंदौली जनपद के तीन केंद्रों पर होगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई हैं।
तीन केंद्रों की सूची प्रेषित
चंदौली जिले में बोर्ड के निर्देश पर विभाग ने कुल तीन केंद्रों की सूची प्रेषित की है। प्रमुख रूप से जिला मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज, आदित्य नारायण इंटर कॉलेज चकिया और नगर पालिका इंटर कॉलेज मुगलसराय शामिल हैं। इन्हीं तीन जगहों पर यूपी बोर्ड के कॉपियों का मूल्यांकन होगा। विभागीय अधिकारियों की माने तो मूल्यांकन कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। संभावित मूल्यांकन केंद्रों पर जरूरी तैयारियां भी विभाग के निर्देश पर शुरू की गई हैं।
सभी तैयारी पूर्ण
चंदौली जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विजय प्रकाश सिंह ने कहा कि बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए जनपद में तीन केंद्र बनाए गए हैं। केंद्र पर सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे की निगरानी होगी। शासन की ओर से अभी कोई मूल्यांकन के लिए सूचना ही नहीं है, लेकिन सभी तैयारी पूर्ण है। जैसा निर्देश व शासनादेश आएगा वैसे ही मूल्यांकन की प्रकिया शुरू की जाएगी।