विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने किया परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश
 

चंदौली जिले में हो रही परीक्षाओं का हालचाल जानने के लिए उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन  मुक्त विश्वविद्यालय  के परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को सैयदराजा स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करके मौके पर कई निर्देश दिए।
 
जिले में हो रही परीक्षाओं का हालचाल जानने के पहुँचे परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह

चंदौली जिले में हो रही परीक्षाओं का हालचाल जानने के लिए उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन  मुक्त विश्वविद्यालय  के परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को सैयदराजा स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करके मौके पर कई निर्देश दिए। परीक्षा नियंत्रक ने श्री दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए  दिसंबर सत्र व सेमेस्टर की चल रही परीक्षाओं का हालचाल जाना। इस दौरान  विभिन्न पाठ्यक्रमों की शाम पाली में चल रही परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। 

 उन्होंने केंद्राध्यक्ष से परीक्षा व्यवस्था की जानकारी लेने के साथ साथ कक्ष निरीक्षकों से भी बातचीत की। इस दौरान सभी को निष्ठापूर्वक परीक्षा ड्यूटी करने की सलाह दी। कहा कि  केंद्र पर नकल करते छात्र मिले तो अध्ययन केंद्र के साथ साथ उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।  परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश देने के साथ साथ सभी को सैनिटाइजऱ का उपयोग करने की सलाह दी। 

परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने परीक्षा ड्यूटी में तैनात कक्ष निरीक्षकों से परीक्षा व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया तथा महाविद्यालय के व्यवस्था की सराहना भी की। 

इस दौरान बंशीधर द्विवेदी,  ज्योति पांडेय, किरन तिवारी, सुशील तिवारी सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे ।