यूनियन बैंक की जनधन संकल्प योजना, चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
चंदौली जिले में यूनियन बैंक और वीमेंस वर्ल्ड बैंकिंग ने मिल कर 27 जून से वाराणसी और चन्दौली जिले में यूनियन जन धन संकल्प योजना का आरम्भ किया है। इसके तहत कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज 3 अगस्त को ग्राम पंचायत पुरवां के पंचायत भवन में यूनियन जनधन संकल्प योजना के कैम्प का आयोजन हुआ। इस कैम्प में ग्राहकों को छोटी-छोटी बचत के फायदे एवं छोटा उधार (OD), PMJJBY, PMSBY और APY के लिए जागरूक किया गया और ग्राहकों को बताया गया कि कैसे आप यूनियन बैंक के जनधन खाते से इन सभी योजनाओं का लाभ ले सकते है।
चन्दौली जिले में अभी तक 75 से ज्यादा यूनियन जन धन संकल्प के शिविरों का आयोजन हो चुका है, जिसमें करीब 4000 से ज्यादा को जागरूक किया जा चुका है। इसमें लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शंकर सामंथ, अभिलाष शाह एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद थे।